Friday, January 12, 2018

पहली बार सुप्रीम कोर्ट में वकील से सीधे महिला जज बनेंगी इंदू मल्होत्रा

साभार: जागरण समाचार 
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने केंद्र सरकार से वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा और उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। इंदू पहली महिला वकील हैं
जिन्हें सीधे सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की सिफारिश की गई है। इंदू मल्होत्रा को 2007 में वरिष्ठ वकील का दर्जा दिया गया था। वह सुप्रीम कोर्ट में अभी तक नियुक्त हुईं सातवीं महिला जज होंगी। अभी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में आर. भानुमति अकेली महिला जज हैं। स्वतंत्रता के बाद से अभी तक सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ छह महिला जज हुई हैं। जस्टिस केएम जोसेफ फिलहाल उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज हैं। वह उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन का आदेश रद करने वाली पीठ में शामिल थे। उसके बाद उनके स्थानांतरण की चर्चाएं रहीं, लेकिन उत्तराखंड से उनका स्थानांतरण नहीं हुआ। कोलेजियम ने इसके अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट के अतिरिक्त जज जस्टिस शिव कुमार सिंह को स्थायी करने की सिफारिश की है। हालांकि, कोलेजियम के समक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट के कुल 11 अतिरिक्त जजों को स्थायी करने का प्रस्ताव था, लेकिन शिव कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा था इसलिए सिर्फ उनके बारे में सिफारिश की गई है।