साभार: भास्कर समाचार
जनसूचना अधिकार कार्यकर्ताओं की लंबी लड़ाई के बाद हरियाणा में अब सेकेंड अपील ई-मेल से भी स्वीकार की जाएगी। राज्य सूचना आयोग ने ई-मेल से सेकेंड अपील करने के लिए स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी
आरटीआई कार्यकर्ता एवं एक संघर्ष संगठन के निदेशक रवींद्र चावला, अजय बहल आरपी शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा कि 12 वर्षों के लगातार प्रयासों के बाद आरटीआई कार्यकर्ताओं को सेकंड अपील करने के लिए चंडीगढ़ जाने से छुटकारा मिला है। अब हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने द्वितीय अपील (सेकेंड अपील) ई-मेल से स्वीकार करने की अनुमति दे दी है। आरटीआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि ई-मेल से अपील करना केवल सस्ता और आसान है, बल्कि कागजों के रखरखाव के लिए भी सुरक्षित है। इनका निपटारा भी तुरंत हो जाता है। ई-मेल द्वारा द्वितीय आवेदन स्वीकार करने के इस कदम से आने वाले दिनों में सरकार के कामों में पारदर्शिता आएगी। उक्त कार्यकर्ताओं ने कहा कि आयोग के इस निर्णय से बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने संकल्प लिया कि वह आरटीआई के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में कैंसर की तरह फैले भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।