साभार: भास्कर समाचार
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी संबद्धता रखने वाले कॉलेजों में एमएड की सीट खाली रहने के चलते इस बार बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले दिए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने विद्यार्थियों को दोबारा बिना लेट फीस के आवेदन करने
का मौका दिया है। केयू संबद्धता रखने वाले 11 कॉलेजों में एमएड एजुकेशन सेमेस्टर सिस्टम की 650 सीट हैं। जिसके लिए 199 विद्यार्थियों ने आवेदन फार्म भरे वहीं महज 150 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। ऐसे में 500 सीट खाली रहने की आशंका के चलते ऑनलाइन पोर्टल को 23 अक्टूबर तक खोलने का फैसला लिया है। केयू प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदक अब 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 28 अक्टूबर तक हार्ड कॉपी संबंधित दस्तावेजों के साथ केयू के शिक्षा विभाग में जमा करवानी होगी। इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए ऑनलाइन फीस 800 रुपए और अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग नेत्रहीन विद्यार्थी के लिए 200 रुपए फीस निर्धारित की है।