साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) की प्रदेश स्तरीय बैठक जाट गर्ल्स स्कूल में हुई। इसमें हसला संगठन की मजबूती और समस्याओं के निराकरण को लेकर सभी साथियों ने अपने विचार रखे। हसला प्रदेश
कार्यकारिणी प्रतिनिधि के रूप में बीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा में प्रदेश के स्कूल प्राध्यापक नॉन एच टेट नॉन बीएड की समस्या को लेकर मानसिक तनाव में है। ऐसे में हसला प्रदेश सरकार से मांग करती है कि नॉन एच टेट नॉन बीएड पीजीटी को ये योग्यता आयोजित करने के लिए 2024 तक तक का समय दिया जाए। शिक्षक के मन में कई तरह के तनाव जैसे नॉन-बीएड/ नॉन-एच टेट / एचआरएमएस जैसे समस्याएं होंगी तो वो अपना सर्वस्व बच्चों के हितों में कैसे लगा पाएंगे।