Thursday, October 5, 2017

HRMS पोर्टल पर डाटा अपलोड करने वाले शिक्षा विभाग कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने के आदेश

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग को उन कर्मचारियों का सितंबर महीने का वेतन तुरंत रिलीज करने को कहा है जिन्होंने एच आर एम एस पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड कर दिया है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के.
के. खंडेलवाल ने बताया कि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का डाटा एच आरएमएस पोर्टल पर नहीं डालने की वजह से सितम्बर, 2017 का वेतन जारी नहीं हो पाया है। जिन कर्मचारियों का डाटा एच आरएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। लेकिन संबंधित डीडीओ अधिकारियों की ओर से उनका वेतन जारी नहीं किया गया था, अब उन्हें दिशा-निर्देश दे दिए हैं। 
उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को उनके नियुक्त किये तकनीकी नोडल अधिकारियों की सूचना भी निदेशालय और संबंधित डीडीओ से सांझा करनी होगी। उन्होंने बताया कि इस 6 अक्टूबर को एजुसेट के माध्यम से प्रशिक्षण एवं विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया जाएगा। किसी भी कर्मचारी का वेतन जारी करने की जिम्मेवारी संबंधित डीडीओ की होगी।