Friday, October 6, 2017

यौन शोषण केस में सजायाफ्ता बाबा गुरमीत के हवाला कारोबार की हार्ड डिस्क मिली, ED की जांच शुरू

साध्वी रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत सिंह के खिलाफ एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने रेगुलर इंक्वायरी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस को एक हार्ड डिस्क मिली है, जिसमें
बलात्कारी बाबा की 700 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी और हवाला कारोबार की डिटेल्स हैं। ईडी यह हार्ड डिस्क हासिल करेगी। ईडी की रेगुलर इंक्वायरी एफआईआर की तरह ही होती है। ईडी डेरा सच्चा सौदा सिरसा से लेकर देश भर में जमा की गई डेरे की प्रॉपर्टी की जांच करेगी। गुरमीत को 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दंगा कराया गया था। 
अकेले पंचकूला में ही 38 लोगों की जान चली गई थी। 28 अगस्त को बाबा को 20 साल की सजा होने के बाद सिरसा डेरे से दस्तावेजों के नष्ट किया गया। यहीं पर कई हार्ड डिस्क भी तोड़े गए। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने गुरुवार को हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू से मुलाकात की है। संधू से सिरसा डेरे में चेकिंग के दौरान जुटाए गए दस्तावेजों के बारे में पूछा गया है। ईडी के पास कुछ इनपुट्स थे, जिसके आधार पर डीजीपी से मीटिंग हुई। पुलिस ईडी को ये हार्ड डिस्क देगी। 

हार्ड डिस्क को डैमेज करने की हुई कोशिश: डेरों में रेड के दौरान पुलिस को एक हार्ड डिस्क मिली। इस हार्ड डिस्क को भी डैमेज करने की कोशिश हुई थी, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था। पुलिस ने इस हार्ड डिस्क से डाटा निकालने में सफलता हासिल की है। इस डिस्क के अंदर हवाला से लेकर बाबा की प्रॉपर्टी और कारोबार की डिटेल्स मौजूद हैं। इसमें यह डाटा भी मौजूद है कि किससे कितनी रकम ली गई। कहां कितने रुपए इन्वेस्ट किए गए, यह जानकारी भी है। हथियारों की जानकारी भी है।