Thursday, October 12, 2017

400 लोगों को नपुंसक बनाने का मामला: CBI ने गुरमीत से पूछे 30 सवाल, पकड़े गए चार लोगों का होगा मेडिकल

साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से सीबीआई ने साधकों को जबरन नपुंसक बनाने के मामले में पूछताछ की है। विशेष कोर्ट के आदेश पर सीबीआई के जांच
अधिकारियों ने रोहतक जेल में यह पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने बाबा से 400 लोगों को नपुंसक बनाए जाने के मामले में 30 सवाल किए। सीबीआई ने यह पूछाताछ मंगलवार को की थी। बाबा से यह पूछताछ तब हुई जब पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में पकड़े गए चार और लोग नपुंसक पाए गए हैं। उन्होंने पंचकूला पुलिस को बताया है कि वह डेरे के काफी करीब थे इसलिए बाबा ने उन्हें नपुंसक बना दिया था। सीबीआई ने पंचकूला पुलिस से इन चारों की रिपोर्ट लेने के बाद यह पूछताछ की है। दरअसल, गुरमीत सिंह पर 400 के करीब लोगों को नपुंसक बनाए जाने का आरोप है। जिसकी इंक्वायरी सीबीआई कर रही है। इस मामलें में अगले कुछ दिनों में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया जाएगा। ऐसे में कुछ नए नाम भी सामने आए हैं। सीबीआई ने बाबा से हाल ही में पकड़े गए चार लोगों के बारे में पूछ। इन लोगों का उस समय क्या प्रभाव था। नपुंसक बनने के बाद इनकी क्या स्थिति हुई। अब सीबीआई की टीम एक सप्ताह में अम्बाला जेल पहुंचेगी। यहां पंचकूला में दंगा फैलाने की साजिश करने वाले और डेरा प्रमुख की टीम में शामिल चार लोगों से पूछताछ करेगी।