Wednesday, October 4, 2017

सुनहरा करियर: FMCG के 30% जॉब में सालाना पैकेज 10 लाख रु. से ज्यादा

छाेटी बड़ी सभी तरह की कंपनियां अपने विस्तार के लिए शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फोकस कर रही हैं। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) लोगों की जरूरतों से जुड़ा होने और बदलती लाइफ स्टाइल के
कारण तेजी से बढ़ा है। ऐसे में युवाओं के लिए यह कॅरिअर का बेहतर विकल्प हो सकता है। इस वर्ष जारी हुए एक सर्वे के अनुसार देश में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज एफएमसीजी सेक्टर में ही है। इसके अनुसार एफएमसीजी सेक्टर में 30 फीसदी से ज्यादा प्रोफेशनल की सैलरी 10 लाख रुपए सालाना से ज्यादा है। 
एफएमसीजी देश का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर है। हाउसहोल्ड और पर्सनल केअरिंग प्रोडक्ट की इस क्षेत्र में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी है। इसका कुल बाजार करीब 29.4 अरब डॉलर का है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी इसके तेजी से बढ़ने का बड़ा कारण है। पिछले 17 वर्षों के दौरान इसमें करीब 12.25 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। एफएमसीजी सेक्टर की कमाई 49 अरब डाॅलर तक पहुंच चुकी है। 
एफएमसीजी के क्षेत्र में जॉब के लिए अच्छी कम्युनिकेशन और ऑर्गेनाइजेशनल स्किल की जरूरत होती है। इसमें सेल्स, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस, ऑपरेशन और सप्लाय चेन में जॉब के ज्यादा मौके हैं।

एमबीए या पीजीडीएम करने वाले छात्रों के लिए जॉब की बेहतर संभावनाएं: एफएमसीजी सेक्टर में किसी भी बैकग्राउंड के छात्र जॉब कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद बीबीए कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। लेकिन इसमें बेहतर कॅरिअर के लिए छात्र एमबीए कर सकते हैं। देशभर के विभिन्न संस्थानों में एमबीए कोर्स करवाया जाता है। फाइनेंस या मार्केटिंग से एमबीए करने वालों के लिए इसमें सबसे ज्यादा अवसर हैं। इसके अलावा छात्र पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में भी प्रवेश ले सकते हैं। प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश कैट, मैट, ज़ैट, सीमैट, एमटीएमए, एनमैट के वैलिड स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर मिलता है। इसके लिए जरूरी है कि छात्र ने बैचलर डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ की हो। 
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जॉब के अवसर मौजूद: इस क्षेत्र में योग्यता के अनुसार कंपनियों में जॉब के विभिन्न अवसर मौजूद हैं। हालांकि इसमें जॉब की अधिकांश संभावनाएं प्राइवेट सेक्टर में ही होती हैं। इसमें प्रोफेशनल फूड एंड वेबरेजेस कंपनियों, हेल्थ सप्लीमेंट्स, होम केअर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों आदि में जॉब कर सकते हैं। इसमें शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जॉब के अवसर मौजूद हैं। एफएमसीजी सेक्टर की 40 फीसदी कमाई ग्रामीण क्षेत्रों से तो 60 फीसदी शहरी क्षेत्रों से होती है। 
एंट्रीलेवल पर 2 से 3 लाख रुपए सालाना पैकेज: फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री में कंपनी, योग्यता और कार्यक्षेत्र के लिहाज से सैलरी अलग-अलग हो सकती है। इसमें कॅरिअर शुरू करने वाले प्रोफेशनल को 18 हजार से 25 हजार रुपए प्रति माह तक का पैकेज मिल सकता है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद मैनेजेरियल पदों पर पैकेज 60 से 80 हजार रुपए प्रति माह तक का होता है। बड़ी कंपनियों में यह एक लाख रुपए प्रति माह तक हो सकता है। हालांकि कई मल्टीनेशनल कंपनियों के शीर्ष पदों पर इसके और भी ज्यादा होने की संभावना होती है। 
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जॉब के अवसर मौजूद: इस क्षेत्र में योग्यता के अनुसार कंपनियों में जॉब के विभिन्न अवसर मौजूद हैं। हालांकि इसमें जॉब की अधिकांश संभावनाएं प्राइवेट सेक्टर में ही होती हैं। इसमें प्रोफेशनल फूड एंड वेबरेजेस कंपनियों, हेल्थ सप्लीमेंट्स, होम केअर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों आदि में जॉब कर सकते हैं। इसमें शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जॉब के अवसर मौजूद हैं। एफएमसीजी सेक्टर की 40 फीसदी कमाई ग्रामीण क्षेत्रों से तो 60 फीसदी शहरी क्षेत्रों से होती है। 
एंट्री लेवल पर 2 से 3 लाख रुपए सालाना पैकेज: फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री में कंपनी, योग्यता और कार्यक्षेत्र के लिहाज से सैलरी अलग-अलग हो सकती है। इसमें कॅरिअर शुरू करने वाले प्रोफेशनल को 18 हजार से 25 हजार रुपए प्रति माह तक का पैकेज मिल सकता है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद मैनेजेरियल पदों पर पैकेज 60 से 80 हजार रुपए प्रति माह तक का होता है। बड़ी कंपनियों में यह एक लाख रुपए प्रति माह तक हो सकता है। हालांकि कई मल्टीनेशनल कंपनियों के शीर्ष पदों पर इसके और भी ज्यादा होने की संभावना होती है।