साभार: भास्कर समाचार
जिसके घर में कोई सरकारी नौकरी पर नहीं है, एेसे युवाओं को भर्ती में सरकार अलग से 5 नंबर देगी। यह घोषणा सीएम मनोहरलाल ने मंगलवार को पानीपत में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में की। हालांकि, उन्होंने
यह नहीं बताया कि यह प्रावधान किस स्तर की नौकरियों में होगा। सीएम ने कहा, 'पहले पैसे के बल और नेताओं की सिफारिश पर अक्षम लोगों को सरकारी नौकरी मिली हुई हैं। ऐसे लोग अफसर भी बन गए, पर इनका कामकाज देख मन करता है कि बाहर कर दें, क्योंकि इन्हें काम ही नहीं आता। इनकी वजह से ही आज जनता तकलीफ में है। इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए नौकरियों में पारदर्शिता ला रहे हैं। इसके दम पर हम 33 साल तक जनता की सेवा करने की राजनीति कर रहे हैं। 25 साल के जिस युवक को मेरिट पर नौकरी मिलेगी, वह अगले 33 साल तक नौकरी करेगा।'