Wednesday, October 4, 2017

एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर घटी, पेट्रोल 2.50 और डीजल 2.30 रुपए तक सस्ते

साभार: भास्कर समाचार
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो-दो रुपए प्रति लीटर घटा दी है। यह 4 अक्टूबर से लागू होगी। मोदी सरकार के कार्यकाल में एक्साइज ड्यूटी में यह पहली कटौती है। इस कदम से देशभर में पेट्रोल-डीजल
सस्ते हो जाएंगे। हालांकि राज्यों में वैट की दरें अलग हैं, इसलिए दाम में कमी भी अलग-अलग होगी। दिल्ली में पेट्रोल 2.5 रु. और डीजल 2.3 रु. तक सस्ता हो सकता है। पेट्रोल-डीजल के दाम 16 जून से रोजाना तय किए जा रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने ड्यूटी घटाने की एक वजह महंगाई को बताया है। इसने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से अगस्त में थोक महंगाई 3.24% हो गई जबकि जुलाई में यह सिर्फ 1.88% थी। सरकार का दावा है कि ड्यूटी घटने से मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी बचे छह महीने में उसकी कमाई 13,000 करोड़ रुपए कम हो जाएगी।