Wednesday, October 4, 2017

लंदन में विजय माल्या फिर गिरफ्तार, मिली जमानत

साभार: जागरण समाचार 
बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपये हजम कर भारत से भागने वाले विजय माल्या को लंदन पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे इस शर्त पर जमानत दी गई कि वह चार दिसंबर को ट्रायल शुरू किए जाने के दौरान
अदालत में मौजूद रहेगा। लंदन पुलिस का कहना है कि मनी लांडिंग के मामले में माल्या पर कार्रवाई हुई।
उल्लेखनीय है कि 61 वर्षीय शराब कारोबारी पहले से ही जमानत पर है। 18 अप्रैल को उसे स्कॉटलैंड यार्ड ने प्रत्यार्पण वारंट पर गिरफ्तार किया था। कुछ घंटों बाद उसे छह लाख पचास हजार पाउंड के बांड जमा कराने पर सशर्त जमानत मिल गई थी। तब उसने अदालत को आश्वस्त किया था कि प्रत्यार्पण प्रक्रिया से जुड़ी शर्तो का वह पूरी तरह से पालन करेगा। उधर, सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार की तरफ से माल्या के प्रत्यार्पण को लेकर की जा रही कार्यवाही के तहत मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी हुई।
वेस्टमिंस्टर कोर्ट की चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा लुईस ने बताया कि माल्या को जमानत उन्हीं शर्तो पर दी गई जिनके तहत उसे पहले छोड़ा गया था। मनी लांडिंग के मामले में भारत सरकार की तरफ से पैरवी कर रही क्राउन प्रासीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार को वह अदालत में पेश होगा। माल्या का दो सप्ताह का ट्रायल चार दिसंबर से शुरू होगा। इस दौरान उसे उपस्थित रहना होगा। 
उधर, बैंकों से की गई धोखाधड़ी के मामलों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। एजेंसी ने माल्या व अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही बांबे हाई कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। मामले के अनुसार किंगफिशर एयर लाइंस के लिए शराब कारोबारी ने नौ हजार करोड़ रुपये का कर्ज बैंकों से हासिल किया था। मार्च 2016 में वह इसे चुकाए बगैर देश से भाग निकला था। उसके बाद से वह लंदन में रह रहा है। भारत सरकार उसके प्रत्यार्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से कई बार अपील कर चुकी है।’
मैने कुछ गलत नहीं किया: अदालत के बाहर विजय माल्या ने कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। उसका कहना है कि अदालत को अपनी बेगुनाही के सारे साक्ष्य मुहैया करा दिए गए हैं। आरोपों पर पहले भी मेरा यही कहना था कि ये गलत हैं और आगे भी मैं ये बात कहूंगा। उसने कहा कि अदालत पर उसे पूरा भरोसा है। उसे यहां से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।