साभार: भास्कर समाचार
बारिश से बाधित पहले ट्वेंटी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाए।
इसके बाद बारिश गई और काफी समय तक खेल नहीं हो सका। बारिश रुकने पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने रोहित शर्मा (11) का विकेट गंवाकर लक्ष्य 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बनाकर हासिल कर लिया। शिखर धवन (15*) और विराट कोहली (22*) ने पारियां खेलीं। वनडे सीरीज में 4-1 से धुलने के बाद टी-20 सीरीज में भी कंगारुओं ने खराब शुरुआत की। शनिवार को रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के न्योते पर ऑस्ट्रेलिया पहले ट्वेंटी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों से लड़ते हुए 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाए थे और बारिश धमकी। ऑस्ट्रेलियाई पारी में केवल आरोन फिंच (42) ही टिकाऊ पारी खेल सके। मैक्सवेल और टिम पैने ने 17-17 रनों का योगदान दिया। वार्नर, हैड, हेनरिक्स, क्रिस्टियन, कुल्टर नाइल दस रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके। भारत ने टॉस जीता और कंगारुओं को बल्ला थमा दिया। पहले शिकार वार्नर (8) भुवनेश्वर के हुए। फिर फिंच और मैक्सवेल ने स्कोर 50 के पार कर 55 तक पहुंचाया। 55 पर मैक्सवेल चलते बने। इसके बाद तू चल मैं आया की स्थिति बन गई और 118 रन तक 8 कंगारू बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। बुमराह और कुलदीप ने 2-2 और भुवी, पंड्या, चहल ने 1-1 विकेट झपटे।