साभार: जागरण समाचार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ अपने रिश्तों पर सफाई देने के बाद अचानक गायब हुई हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने पकड़ तो लिया, मगर टीवी चैनलों पर उसके इंटरव्यू ने हरियाणा सरकार के होश
उड़ा दिए। यह इंटरव्यू हरियाणा पुलिस के अधिकारियों अथवा हनीप्रीत की कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों के सहयोग के बिना संभव नहीं हुआ। इस काम में पुलिस के एक बड़े अधिकारी का नाम आ रहा है, जिसने मैनेजर की भूमिका निभाई है। पिछले चार साल से यह अधिकारी पंचकूला में ही जमा है। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने सब कुछ मैनेज कराया है। इस अधिकारी ने ही बातचीत का पूरा मसौदा तैयार कराया और खुद ही कुछ टीवी चैनलों के साथ बातचीत की जगह उपलब्ध कराई, ताकि हनीप्रीत का भावनात्मक पहलू सामने लाया जा सके। ऐसा नहीं है कि हनीप्रीत के बारे में सिर्फ इसी अधिकारी को पता था। उसके बारे में तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों को जानकारी है, मगर वे भी चुप रहे। दूसरी तरफ इस अधिकारी से जब मीडिया कर्मियों ने हनीप्रीत की चंडीगढ़ व पंचकूला में मौजूदगी के बारे में सवाल किए तो उसने बेबाकी से कहा कि हनीप्रीत शायद पंजाब पुलिस के पास है और उसी ने मीडिया से बातचीत मैनेज कराई है। अपनी ङोंप मिटाने के लिए हरियाणा पुलिस ने अब मीडिया कर्मियों के मोबाइल खंगालने की बात कर रही है।