साभार: जागरण समाचार
दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उसके समर्थकों की धरपकड़ से भाजपा विधायक चिंतित हैं। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन के
समक्ष इन विधायकों ने दो टूक कह दिया कि पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से आगामी चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकता है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में डेरे ने खुलकर भाजपा का समर्थन किया था, जिसके बाद पार्टी को करीब दो दर्जन सीटों पर फायदा पहुंचा है। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ यह विधायक डेरा प्रमुख का आशीर्वाद लेने डेरे में भी गए थे। दो साध्वियों से दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने को लेकर हनीप्रीत स्पष्ट तौर पर कह चुकी कि उन्हें और डेरा प्रमुख को यह कतई आभास नहीं था कि कोर्ट का फैसला विपरीत आ सकता है। हक में फैसला आने के आत्मविश्वास के कारण ही डेरा प्रमुख और हनीप्रीत पंचकूला की सीबीआइ कोर्ट में आए थे, लेकिन वहां परिस्थितियां एकदम विपरीत हो गई।