सरकारी नौकरी के नाम पर पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेत्री रजनी देवी को अदालत में पेश किया गया, जहां से दाे दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पता चला है कि पूछताछ के बाद पुलिस इस
मामले में जोधपुर तक पहुंच गई। एसएसओ बिमला देवी ने बताया कि रजनी से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस जांच को लेकर रजनी देवी को लेकर जोधपुर गई है। रजनी जो बताएगी। उसी हिसाब से कार्रवाई होगी।
तीन पदाधिकारी और पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में: सरकारीनौकरी लगाने के नाम रुपये लेने के मामले में पार्टी ग्रामीण मंडल से लेकर शहर के तीन बड़े पदाधिकारी शामिल हैं। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर शक के घेरे में है। पुलिस ने भाजपा नेत्री के खिलाफ ही केस दर्ज किया है। इस मामले में अन्य दो लोगों के बारे में शामिल होने की बात कबूली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई पूरी निष्पक्षता से चल रही है।