साभार: भास्कर समाचार
यूजीसीकी एक समिति ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के नामों से "हिंदू' और "मुस्लिम' शब्द हटाने की सिफारिश की है। समिति का कहना है कि यह शब्द
संस्थानों की सेकुलर छवि नहीं दिखाते। हालांकि, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिफारिश सिरे से खारिज कर दी। उन्होंने साफ किया कि संस्थानों के नाम से हिंदू और मुस्लिम शब्द हटाने का कोई इरादा नहीं है। समिति की सिफारिश उसके मैंडेट का हिस्सा नहीं है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस सिफारिश का विरोध किया है। 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में गड़बड़ियों की जांच के लिए गठित समिति ने एएमयू की ऑडिट रिपोर्ट में यह सिफारिश की है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से 'हिंदू' और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से 'मुस्लिम' शब्दों को हटाया जाना चाहिए क्योंकि ये दोनों विश्वविद्यालयों के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को नहीं दर्शाते।
-येसिफारिश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एक समिति ने की है