साभार: भास्कर समाचार
मिड-डे मील वर्करों की 17 जनवरी को हड़ताल होने के बावजूद बच्चों को शिक्षा विभाग मिड-डे मील उपलब्ध कराएगा। इसकी जिम्मेदारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी। महकमे
के निदेशक, मौलिक शिक्षा ने सभी अधिकारियों का पत्र लिखकर बताया है कि 17 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल है। ऐसे में स्कूलों में मिड-डे मील नहीं बन पाएगा लेकिन केंद्र सरकार का आदेश है कि स्कूल खुलने पर बच्चों को िमड-डे मील मिलना अनिवार्य है। ऐसे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को मिड-डे मील अवश्य उपलब्ध कराएं।