साभार: भास्कर समाचार
ब्लूव्हेल गेम खेलने से हो रही मौतों का सिलसिला रोकने और लोगों को खुश रहने का सही तरीका सिखाने के मकसद से शहर के युवाओं ने एक गेम तैयार किया है। नाम दिया है 'हैप्पी व्हेल'। ब्लू व्हेल में 50 खतरनाक
चैलेंज थे, जबकि हैप्पी व्हेल में 20 ऐसे टास्क हैं जो पूरा करने से सिर्फ आप खुश रहेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी खुश रख सकेंगे। इसका सबसे पहला चैलेंज है वो बात याद करो, जिससे आपको सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। अब इसे दूसरों के साथ शेयर करो। आखिरी टास्क है पूरा दिन फोन ऑफ कर फैमिली के साथ समय बिताना।
<<< गेम बनाने वाले (बाएं से) बिपुल गुप्ता, आशीष, टीम लीडर मोहित साहू, पुरू अग्रवाल।
इसके अलावा गेम में कुछ फनी टास्क के अलावा फिट रहने के लिए रोज वॉक करने, कुछ नया सीखने, आसपास सफाई रखने, जरूरतमंदों की मदद करने, मोटिवेशनल मूवीज देखने जैसे टास्क शामिल किए गए हैं। गेम बनाने वाले शहर के मोहित साहू, पुरू अग्रवाल और बिपुल गुप्ता ने बताया कि देश के बड़े शहरों के बाद जब राज्य के दंतेवाड़ा के 30 और बालोद के 6 बच्चों ने इस गेम के जाल में फंसकर हाथ काटे तो दिल सहम गया। हमने पॉजिटिव चेंज लाने के मकसद से तय किया कि एेसा गेम तैयार करेंगे, जो लोगों को अपनी जान लेने के बदले जिंदगी की अहमियत और जीने का सही तरीका सिखाए।
सोशल मीडिया पर लिखना होगा Happywhale और आई एम ह्यूमन बीइंग एंड हैप्पी... : हैप्पीव्हेल गेम का तीसरा टास्क है फ्रेंड्स और फैमिली को ये बताना कि आप खुश हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के साथ लिखना होगा- आई एम ह्यूमन बीइंग एंड हैप्पी... #Happywhale इसका मकसद खतरनाक गेम के बजाय दूसरों को ये पॉजिटिव गेम खेलने के लिए मोटिवेट करना है।
यहां अवेेलेबल है गेम: हैप्पी व्हेल गेम खेलने के लिए www.happywhale.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर लॉग इन करते ही गेम की लिंक मिल जाएगी। गेम डेवलपर मोहित साहू ने बताया कि बहुत जल्द ये गेम प्ले स्टोर पर भी अवेलेबल होगा।
यहां अवेेलेबल है गेम: हैप्पी व्हेल गेम खेलने के लिए www.happywhale.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर लॉग इन करते ही गेम की लिंक मिल जाएगी। गेम डेवलपर मोहित साहू ने बताया कि बहुत जल्द ये गेम प्ले स्टोर पर भी अवेलेबल होगा।