साभार: जागरण समाचार
हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के गैर शिक्षक कर्मचारियों को दीपावली पर पदोन्नति का तोहफा दिया जाएगा। इसके तहत उप अधीक्षकों को अधीक्षक, लिपिकों को सहायक व सहायकों को उप अधीक्षक के पद
पर प्रमोशन दी जाएंगी। शिक्षा निदेशक राजीव रतन व संयुक्त निदेशक वीरेंद्र चौधरी के साथ हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) की बैठक में इस पर सहमति बनी। हेमसा के प्रदेश प्रधान संदीप सांगवान और महासचिव कमलजीत बख्तवा ने निदेशक को बताया कि पदोन्नतियां नहीं होने से कर्मचारियों में रोष है। इस पर निदेशक ने कहा कि उप अधीक्षकों को 15 दिन और लिपिक व सहायकों को एक महीने के भीतर पदोन्नति दे दी जाएगी। कर्मचारी नेताओं ने शिक्षा निदेशालय के अफसरों को बताया कि विगत 4 जुलाई को बैठक में हुए समझौते को अभी तक लागू नहीं किया जाना चिंताजनक है। चतुर्थ श्रेणी से लिपिक की प्रमोशन में काउंसलिंग के लिए स्टेशन अलॉट न करने पर कर्मचारियों को काफी परेशानियां ङोलनी पड़ीं।