साभार: भास्कर समाचार
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने पहली से आठवीं के पिछले साल नवंबर में हुए मंथली असेसमेंट रिपोर्ट बुधवार को जारी कर दी। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पहले स्थान पर रेवाड़ी, दूसरे स्थान
पर महेंद्रगढ़ जिला है, जबकि तीसरे स्थान पर गुड़गांव और झज्जर संयुक्त रूप से हैं। एससीईआरटी गुड़गांव में मूल्यांकन विंग के प्रभारी सुरेंद्र सिंह संधू ने बताया कि नवंबर में हुए मंथली असेसमेंट की रिपोर्ट में अक्टूबर की अपेक्षा एक फीसदी की गिरावट आई है। दूसरी ओर नवंबर के मंथली टेस्ट में उल्टफेर देखने को मिला है। प्रदेश में पहले स्थान पर रेवाड़ी जिला गया है, जबकि महेंद्रगढ़ पहले से खिसककर दूसरे स्थान पर गया है। गुड़गांव जिला भी एक अंक से दूसरे से तीसरे स्थान पर आया है। प्रभारी ने बताया कि मासिक टेस्ट के आंकलन में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव और झज्जर जिलों के बीच एक से लेकर तीसरे स्थान के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। अक्टूबर में मैथ का रिजल्ट 85 फीसदी था, जबकि नवंबर में 57 फीसदी रहा है। रिपोर्ट में 50 फीसदी से ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को शामिल किया गया है।
- इस बार अलग-अलग अधिकारियों ने प्रदेश के तीन हजार स्कूलों की औचक जांच की थी। जिसमें अधिकतर स्कूलों में परीक्षण प्रणाली ठीक पाई गई थी। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार ने सक्षम हरियाणा शुरू किया है। मैट रिपोर्ट के अनुसार सभी डीईईओ डायट को कदम उठाने के लिए कहा गया है। -डॉ. किरणमयी, निदेशक,एससीईआरटी
नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार हिन्दी में प्रदेश के सभी जिलों के कक्षा एक से आठवीं के छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालांकि मेवात और पलवल जिले में कक्षा तीन से छह के छात्रों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। हालांकि अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर में हिन्दी में सभी जिलों के बच्चों के स्तर में सुधार आया है।
97 फीसदी स्कूलों ने की डेटा एंट्री: नवंबरमैट में प्रदेश में कुल 97 फीसदी स्कूलों ने डेटा एंट्री किया गया। अम्बाला-99, फरीदाबाद-95, फतेहाबाद-96, गुड़गांव-99, हिसार-97, झज्जर-99, जींद-97, कैथल-97, करनाल-98, कुरुक्षेत्र-92, महेंद्रगढ़-100, मेवात-94, पलवल-92, पंचकूला-96, पानीपत-100, रेवाड़ी-99, रोहतक-97, सिरसा-100, सोनीपत-96 और यमुनानगर-87 फीसदी डाटा एंटी की।