साभार: भास्कर समाचार
प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी 11वीं के छात्र को बुधवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपी की पेशी 17 जनवरी को होगी। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर के
वकील सुशील टेकरीवाल ने बताया कि आरोपी की नियमित पेशी थी। जिस विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी थी, वह जज अवकाश पर थे। मामले की सुनवाई दूसरे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में हुई जहां काेर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया है। सुशील टेकरीवाल ने बताया कि इस मामले में छह जनवरी को अहम सुनवाई होनी है, जिसमें आरोपी छात्र के परिजनों ने उसकी जमानत के लिए अर्जी लगाई है। 8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल भोंडसी के छात्र प्रद्युम्न की स्कूल के टॉयलेट में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गुड़गांव पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने स्कूल के 11वीं के छात्र को आरोपी माना था।