साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा पुलिस की ओर से भगौड़ा घोषित किए गए आदित्य इंसां की तलाश में पंचकूला एसआईटी बुधवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा पहुंची। पंचकूला एसआईटी के इंस्पेक्टर जसबीर के नेतृत्व में टीम डेरे के शाह सतनाम
अस्पताल के कैंपस में पहुंची। इसी कैंपस में आदित्य इंसां रहता था। टीम ने यहां कमरों में छानबीन की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। एसआईटी लगभग 1 घंटे तक डेरे के अंदर रही। पंचकूला एसआईटी ने ही बीती 28 दिसंबर को पुराने डेरे, नए डेरे के गेट नंबर-5 के बाहर आदित्य इंसा, अमरीक सिंह, पंजाब के मलोट निवासी फूल कुमार, डेरा सच्चा सौदा के एडमिन ब्लॉक निवासी राकेश उर्फ गुरलीन के पोस्टर लगाए थे। पुलिस ने आदित्य इंसां समेत इन 4लोगों पर इनाम घोषित कर रखा है। चौंकाने वाली बात ये है कि 124 दिन से फरार आदित्य इंसां को पकड़ने के लिए, ठिकानों का इनपुट होने से लेकर रेड करने के बारे में पंचकूला पुलिस की एसआईटी 12 बार पंचकूला कोर्ट में दावा कर चुकी है। हकीकत में 20 से ज्यादा बार हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी, दिल्ली, राजस्थान में रेड की भी गई। लेकिन आदित्य इंसां अभी भी गिरफ्त से बाहर है। आदित्य इंसां पर एक लाख और 3 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है। हरियाणा पुलिस की ओर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी सहित कई राज्यों में इनके पोस्टर भी लगवाए जाएंगे।
आयकर विभाग ने शुरू की जांच: हाईकोर्ट के आदेश पर आयकर विभाग ने डेरा सच्चा सौदा में वित्तीय लेनदेन संबंधी जांच शुरू कर दी है आयकर विभाग के रोहतक कार्यालय के इंस्पेक्टर बुधवार को सिरसा पहुंचे और यहां उन्होंने डेरे के सीज किए गए खातों डेरे से जुड़े अन्य लोगों के बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया। इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले एचडीएफसी बैंक में पहुंची। यहां से जानकारी हासिल की इसके बाद एसबीआई और पीएनबी बैंक से भी डेरा से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के खातों के संबंध में जानकारी जुटाई है। बताया जा रहा है कि टीम दिनभर यहां जांच में जुटी रही और फिर शाम को यहां से रोहतक के लिए निकल गई।