साभार: भास्कर समाचार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा भुगत रहे गुरमीत सिंह को जिस दिन (25 अगस्त) को दोषी करार दिया था। उस दिन गुरमीत सिंह के काफिले में
उसके समधी और पंजाब कांग्रेस से पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी भी शामिल थे। सिरसा में हुई दंगों की प्लानिंग से लेकर पंचकूला में हुए दंगों के दौरान जस्सी को पूरे प्रकरण के बारे में क्या पता था, उनकी भूमिका क्या रही। इन सवालों को लेकर एसआईटी ने बुधवार को पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी से साढ़े 6 घंटे पूछताछ की। इस दौरान जस्सी से 165 सवाल पूछे गए, जिस पर जस्सी उलझ गए। जस्सी ने कुछ सवालों का जवाब दिया कुछ का नहीं। वहीं पुलिस को जस्सी के जवाबों पर शक है, लिहाजा सभी जवाबों को वेरिफाई कर दोबारा से पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जस्सी को पंचकूला पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन जस्सी जांच में शामिल होने नहीं आए थे। इसके बाद दोबारा नोटिस दिया गया। इस पर जस्सी ने पंचकूला पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया और उसके बाद बुधवार सुबह सवा 10 बजे सेक्टर-20 पुलिस थाने में पहुंच गए।
एसआईटी ने सुबह 10 से शाम 4.55 बजे तक की पूछताछ: एसीपी मुकेश मल्होत्रा, इंस्पेक्टर अमन कुमार, अशोक कुमार की टीम ने सुबह सवा 10 बजे से लेकर शाम 4 बजकर 55 मिनट तक जस्सी से पूछताछ की। जस्सी से 165 सवाल पूछे गए। इसमें 110 सवाल पंचकूला में हुए दंगों की प्लानिंग से लेकर उनके होने तक के बारे में थे। सवालों की शुरुआत में जस्सी ने कुछ भी जानने से मना कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और आपस में हुई बात के बारे में बताया तो जस्सी ने जवाब देना शुरू किया।
जस्सी बोले- मैं पुलिस जांच से बाहर: जस्सी ने पूछताछ के बाद कहा कि इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है। बार-बार पूछने पर बोले नो कमेंट्स, आप पुलिस से ही बात कर लो। वो ही इस बारे में कुछ बता सकती है। वहीं इस दौरान जस्सी टेंशन में नजर रहे थे। यहां वो एक स्विफ्ट कार में आए हुए थे और आते ही अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए।
1 सवाल का जवाब देने में लगते थे 5 से 7 मिनट: ज्यादातर सवालों के जवाब में जस्सी 5 से 7 मिनट तक सोचने लग जाते थे और उसके बाद बोलते कि कुछ ज्यादा याद नहीं है और इस बारे में ज्यादा जानता नहीं हूं। वहीं कुछ में तो ऐसे फैक्ट्स बताए, जिस पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे वेरिफाई करने के लिए कहा।
इन सवालों के जवाब में उलझे: डेरा प्रमुख के काफिले में क्यों आए? कोर्ट में जब डेरा प्रमुख गए, तो उस दौरान कहां थे? हनीप्रीत, आदित्य इंसां समेत बाकी जो आरोपी हैं, उनके बारे में क्या जानते है? आखिरी बार क्या बात हुई थी? उन लोगों के संपर्क में कब तक रहे? जब पंचकूला में दंगे हुए तो आप कहां से कैसे निकले? कौन कौन साथ था? आपके साथ कौन कौन आया था? पंचकूला में आने का मकसद क्या था? आरोपियों में किसके साथ ज्यादा बात हुई, क्या बात हुई?
वेरिफाई होंगे जवाब, दोबारा बुलाएगी पुलिस: सूत्रों के अनुसार पुलिस को जस्सी के किसी भी जवाब में क्लियरिटी नहीं हुई। वहीं जिन 80 के करीब सवालों के जवाब संभावित दिए गए हैं। उसके बारे में पुलिस ने साफ साफ कहा, इसे वेरिफाई किया जाएगा। अगर सही नहीं निकले तो आरोपी बनाया जा सकता है। वहीं पुलिस अब पूर्व विधायक को दोबारा बुलाएगी।