Thursday, January 4, 2018

किम जोंग को ट्रम्प का जवाब: मेरे पास ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम का बटन, वह काम भी करता है

साभार: भास्कर समाचार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को धमकी देते हुए कहा कि कोई किम जोंग को बता दे कि मेरे पास भी एक 'न्यूक्लियर बटन' है, जोकि उनसे कहीं अधिक बड़ा और
पावरफुल है। यही नहीं, मेरा यह बटन काम भी करता है। 
ट्रम्प ने बुधवार सुबह किए ट्वीट में कहा, 'उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है। कोई किम जोंग को भुखमरी से प्रभावित उसके देश में बताए कि मेरे पास भी परमाणु बम है। मगर यह उसके बम से कहीं बड़ा और ताकतवर है, और मेरा बटन काम करता है।' उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने नववर्ष पर कहा था, 'हमने अपने देश के आणविक शक्ति के लक्ष्य को 2017 में प्राप्त कर लिया। इसका बटन हमेशा मेरे डेस्क पर होता है।' 
सर्वाधिक 'बेईमान और भ्रष्ट' मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करूंगा - ट्रम्प: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह सर्वाधिक बेईमान और भ्रष्ट मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करेंगे। सीएनएन, एबीसी न्यूज, न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट सहित अमेरिका के मुख्यधारा के कई मीडिया आउटलेट के साथ ट्रम्प की अनबन होती रही है। वह आमतौर पर इन मीडिया घरानों को 'फर्जी' मीडिया बताते हैं। ट्रम्पने ट्वीट में कहा, 'सोमवार को पांच बजे मैं साल के सर्वाधिक बेईमान और भ्रष्ट मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करूंगा। 

ट्रम्प ने दी फिलिस्तीन को सहायता बंद करने की धमकी, जवाब मिला- डरते नहीं: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्‍तान के खिलाफ सख्ती और आर्थिक सहायता रोकने की घोषणा के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब फिलिस्तीन से कहा कि अगर इजरायल के साथ शांति वार्ता आगे नहीं बढ़ाई तो अमेरिका उन्हें भी अपनी आर्थिक मदद देना बंद कर देगा। ट्रम्प के इस बयान पर फिलिस्तीनी नेताओं ने कहा है कि वे इस तरह की धमकियों से नहीं डरते और अमेरिकी राष्ट्रपति आर्थिक सहायता बंद करने के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल नहीं कर सकते। 
पाक हमारे साथ, पर आतंकियों को पनाहगाह भी मुहैया करा रहा है - निक्की: 
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली का कहना है कि पाकिस्तान ने कई वर्षों तक अमेरिका के साथ दोहरा खेल खेला है लेकिन ट्रम्प प्रशासन इसे बर्दाशत नहीं करेगा। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान एक ही समय में हमारे साथ काम करता है और उसी समय आतंकवादियों को भी पनाह देता है जो अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों पर हमला करते हैं। प्रशासन इस खेल को बर्दाशत नहीं करेगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रम्प प्रशासन पाकिस्तान से इससे कहीं अधिक सहयोग की उम्मीद करता है।' उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन एवं पनाह देना लगातार जारी रखा है, इसलिए ट्रम्प प्रशासन इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है। निक्की ने कहा कि सहायता राशि रोकने का संबंध पूरी तरह पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को पनाह देने से है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इन आरोपों पर गहरी निराशा व्यक्त की और कहा कि आरोपों से दोनों देशों के बीच विश्वास को तगड़ा झटका लगा है। विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्रम्प के दावे को चुनौती दी कि अमेरिका ने उसे गत 15 वर्षों में 33 अरब डालर से अधिक की सहायता दी है।