साभार: भास्कर समाचार
सीबीआई ने दिल्ली के कथित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ तीन मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बुधवार को दाखिल चार्जशीट में उसके खिलाफ कई नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को आश्रम में बंधक
बनाने के आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद 22 दिसंबर को यह मामला अपने हाथ में लिया था। कोर्ट ने सीबीआई को वीरेंद्र दीक्षित की तलाश करने के आदेश दिए थे। वह दिल्ली के रोहिणी और अन्य जगहों में अपने आध्यात्मिक विश्वविद्यालय आश्रम में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोपी है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक वीरेंद्र दीक्षित के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं। एसपी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम भी बनाई है, जो मामले की जांच करेगी।'
वीरेंद्र दीक्षित दिल्ली पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही लापता है। यह मामला दिसंबर में सामने आया था जब उसके आश्रम से करीब 100 महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया। इन्हें लोहे के दरवाजों के पीछे बंद रखा गया था।