Thursday, January 11, 2018

MIS पर डाटा अपलोड नहीं किया तो ताला लगेगा 150 स्कूलों पर

साभार: जागरण समाचार 
मैनेजमेंट इंन्फॉर्मेशन सिस्टम (MIS पोर्टल) पर डाटा अपलोड न करने से खफा सर्व शिक्षा अभियान के डायरेक्टर डा. एसएस फुलिया ने सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद जिले के 150 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस
भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्हें एक हफ्ते के अंदर एमआइएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने की हिदायत दी है। डीईओ और डीपीसी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि अगर प्राइवेट स्कूल आदेश की अवेहलना करते हैं तो उन स्कूलों पर ताला जड़ दिया जाए। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर डीईओ और डीपीसी आदेश की पालना न कर पाए तो उन्हें चार्जशीट कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने चारों जिलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर कई सवाल उठाए। मौजूदा अधिकारियों ने सफाई पेश करनी चाही, लेकिन डायरेक्टर ने एक न सुनी। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जरा सी भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी, अगर हालात नहीं सुधरे तो एक्शन लेने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटूंगा। बुधवार दोपहर दो बजे सर्व शिक्षा अभियान के डायरेक्टर डा. एसएस फुलिया हिसार के ब्लू बर्ड पहुंचे थे। यहां उन्होंने सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद जिले के अतिरिक्त उपायुक्त, डीईओ, डीपीसी और बीईओ की मीटिंग ली। बैठक के दौरान उन्होंने एक साल के अंतर्गत तमाम सर्व शिक्षा अभियान की योजनाओं का विश्लेषण किया। डायरेक्टर डा. एसएस फुलिया ने एमआइएस पोर्टल अपलोड करने में हरियाणा को सबसे फिसड्डी करार दिया। उनका कहना था कि पूरे देश में एमआइएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में हरियाणा सबसे निचले पायदान पर है, जबकि अन्य जिले हमसे ऊपर है। उन्होंने बताया कि पोर्टल अपलोड न होने के कारण हमेशा सरकार हर बैठक में शिक्षा विभाग को फटकार लगाती है। बैठक के दौरान डायरेक्टर एसएस फुलिया ने चारों जिलो के डीईओ और डीपीसी को चेतावनी दी है कि अगर वे प्राइवेट स्कूलों को एमआइएस पोर्टल पर नहीं जोड़ पाए तो चार्जशीट किए जाएंगे। उन्होंने मौजूदा अधिकारियों को हिदायतें दी हैं कि दस दिन के अंदर पोर्टल से जुड़ी तमाम शिकायतों को सुलझाएं।