साभार: जागरण समाचार
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा से क्षतिग्रस्त रूप में बरामद हुई हार्ड डिस्क का डाटा हरियाणा पुलिस की अति आधुनिक लैब डिजिटल इन्वेस्टीगेशन ट्रेनिंग एंड अनालाइसेस सेंटर गुरुग्राम से भी बरामद नहीं हो पाया। यहां
से 65 हार्ड डिस्क का डाटा रिकवर न होने की जानकारी सिरसा पुलिस को उपलब्ध करवा दी गई है। ये वे हार्ड डिस्क थीं जिन्हें डेरा के आइटी हेड विनित कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर डेरे में बनी कुईं से क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद किया गया था।
डेरा सच्चा सौदा में जगह-जगह पर हर हलचल को कैद करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। यहां तक कि गुफा व आसपास के क्षेत्र में कदम-कदम पर कैमरों की नजर रही। इसके अलावा पांडाल व दूसरे क्षेत्र को कैमरों से कवर किया गया था। करीबन पांच हजार कैमरे यहां डेरा सच्चा सौदा की ओर से ही लगे हुए थे। 25 अगस्त 2017 को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को सीबीआइ कोर्ट ने दोषी करार दिया और उसे वहीं हिरासत में लिया गया तो डेरा सच्चा सौदा व पंचकुला सहित अन्य स्थानों पर उपद्रव हुआ। डेरे से संबंधित सभी हलचलें यहां सीसीटीवी कैमरे में कैद होने का अनुमान रहा लेकिन पुलिस के सर्च ऑपरेशन से पहले ही सभी कैमरे गायब हो गए और उनसे जुड़ी हार्ड डिस्क क्षतिग्रस्त कर दी गई।
आइटी हेड की निशानदेही पर मिली थी 65 हार्ड डिस्क: सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की जांच के बाद सिरसा पुलिस ने डेरे के आइटी हेड विनित कुमार को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया तो उनकी पूछताछ के आधार पर 65 हार्ड डिस्क बरामद हुई। इन हार्ड डिस्कों को डेरा सच्चा सौदा के खेत में शौचालय के लिए प्रयोग की जाने वाली कुईं में डाला गया जिसमें हार्ड डिस्क के अलावा पैन ड्राइव भी थी। इसके अलावा सर्च आपरेशन में भी कुछ पैन ड्राइव व हार्ड डिस्क पुलिस के हाथ लगी थी इन्हें भी जांच के लिए भेजा गया था। पुलिस का मानना रहा कि इन्हीं हार्ड डिस्क व पैन ड्राइव में असली राज छिपे हैं और इन्हें जांच के लिए हरियाणा पुलिस के डिजिटल जांच प्रशिक्षण एवं विश्लेषण केंद्र गुरुग्राम को भेजा गया था।
हनीप्रीत के लैपटाप से नहीं खुला राज: हरियाणा पुलिस को सबसे पहले हनीप्रीत का बैग ही हाथ लगा। नेजिया गांव में एक घर से बैग बरामद किया गया था जिसमें एक लैपटाप, दस कंप्यूटर हार्ड डिस्क, कुछ वीडियो कैसेट व पैन ड्राइव रही। पुलिस ने इन्हें महत्वपूर्ण माना और इन इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर डाटा रिकवर करने के लिए इसे भी ग्रुरुग्राम स्थित डाइटेक भेजा था जहां से पुलिस को इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सारा डाटा नष्ट किया जा चुका है और उसे रिकवर किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
- जिन हार्ड से डाटा रिकवर नहीं हो पा रहा उन्हें किसी अन्य जांच एजेंसी की लैब में भेज सकते हैं। हमारा मकसद डाटा हासिल करने का है ताकि उससे पुलिस की जांच में मदद मिल सके। - सिमरदीप सिंह एसपी, सिरसा।