Tuesday, January 2, 2018

परिवहन मंत्री ने की कर्मचारी चयन आयोग से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की गुजारिश, चालक-परिचालक भर्ती में लाएं तेजी

साभार: जागरण समाचार 
स्टाफ की कमी से जूझ रहे परिवहन विभाग ने चालक-परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग पर दबाव बनाया है। रोडवेज में स्टाफ की कमी से नई बसों के नहीं चल पाने का हवाला
देते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आयोग को चिट्ठी लिखते हुए तीन हजार चालक-परिचालकों की नियुक्ति जल्द करने की गुजारिश की है। 1विगत मई-जून से प्रदेश में आयोग के जरिये भारी वाहन चालकों के 2038 तथा परिचालकों के 930 पदों पर सीधी भर्ती चल रही है। इसके बावजदू अभी तक विभाग को नया स्टाफ नहीं मिल पाया है। वहीं, रोडवेज कर्मचारी इन रिक्तपदों को जल्द भरने की मांग को लेकर जब-तब सड़कों पर उतरते रहे हैं। पिछले सप्ताह सरकार के साथ रोडवेज यूनियनों की बैठक में भी यह मसला जोर-शोर से उठा। 1परिवहन विभाग में कुछ छह सौ बसें शामिल की जानी हैं जिनमें से साढ़े तीन सौ बसें बनकर तैयार हो चुकीं। इनमें से दो सौ बसें विभिन्न डिपुओं में भेजी जा चुकीं, लेकिन चालक-परिचालकों की कमी के चलते यह बसें सड़कों पर नहीं उतर पाई हैं। वहीं, सौ से अधिक बसें गुरुग्राम स्थित हरियाणा परिवहन अभियांत्रिकी निगम में करीब-करीब तैयार हैं। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर डेढ़ सौ मिनी बस उतारने की तैयारी है।

दलालों से निजात दिलाएंगे एप: वाहनों का रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को अब दलालों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा। सभी 95 आरटीए कार्यालयों में वाहनों का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम ऑनलाइन हो गया है। नए साल के पहले दिन परिवहन विभाग ने वाहन और सारथी एप लांच कर दिए। यह सुविधाएं देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ई-ट्रांसपोर्ट मिशन मोड परियोजना को क्रियान्वित किया गया है। एनआइसी द्वारा वाहनों के पंजीकरण के लिए विकसित वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सारथी को सभी मॉड्यूल के साथ लागू किया गया है। सॉफ्टवेयर से सभी सेवाएं ऑनलाइन होंगी और लोग किसी भी सेवा के लिए कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे आरटीए के स्टाफ पर निर्भरता कम होगी।

  • सभी 95 आरटीए कार्यालयों में वाहनों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइनयोजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों में पारदर्शिता और सक्षमता को बढ़ावा देना है ताकि आमजन को कैशलेस, पेपर रहित तथा परेशानी मुक्त ई-सेवाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि वाहन पंजीकरण से संबंधित 46 सेवाएं और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी 20 सेवाएं ऑनलाइन मिल सकेंगी। - कृष्ण लाल पंवार, परिवहन मंत्री
परिवहन सेवाएं हो रहीं प्रभावित: परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने माना कि विभाग में इस समय चालक-परिचालकों की कमी है जिससे परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। स्टाफ नहीं होने से नई बसों का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा।

आरटीए ऑफिस में तैनात होंगे रिटायर्ड कर्मचारी: शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के बाद अब सरकार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में भी पूर्व कर्मचारियों की सेवाएं लेंगी। परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आउटसोसिर्ंग पॉलिसी भाग-2 के तहत अनुबंध आधार पर आरटीए कार्यालयों में लिपिक, स्टेनो टाइपिस्ट, सेवादार, चौकीदारों और स्वीपर के पद पर तैनात किया जाएगा। परिवहन विभाग ने विभिन्न पदों के लिए 15 जनवरी तक आवेदन मांगें हैं। इन पदों में लिपिक के 38, स्टेनो टाइपिस्ट के 18, सेवादारों के 14, चौकीदार के 10 और स्वीपरों के नौ पद शामिल हैं। वाणिज्यिक और विनियामक शाखाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नौकरी में वरियता दी जाएगी। आवेदक की उम्र 62 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सेवानिवृत्त कर्मचारी का पूरा सेवा काल संतोषजनक होना चाहिए, जिसके लिए उसे अंतिम नियोक्ता का प्रमाणपत्र आवेदन के साथ लगाना होगा।