साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में 13 साल के लंबे इंतजार के बाद नए राशन कार्ड बनकर तैयार हैं। इन कार्डो से न केवल पुराने 76 लाख राशन कार्डो को बदला जाएगा, बल्कि करीब चार लाख नए लोगों को भी कार्ड मिलेंगे। दिल्ली की कंपनी ने
80 लाख राशन कार्ड छपवाकर खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजे हैं जिन्हें वितरण के लिए जिला मुख्यालयों पर भेज दिया गया है।
प्रदेश सरकार ने पहले स्मार्ट राशन कार्ड बनाने का एलान किया था, लेकिन अब लोगों को कागज के ही कार्ड से काम चलाना होगा। हालांकि सभी काडरें पर डिजिटल नंबर दिया गया है जिनका पूरा रिकॉर्ड विभाग के कंप्यूटर में भी दर्ज रहेगा। यदि राशनकार्ड खो खाए अथवा जल जाए तो डिजिटल नंबर के आधार पर नया राशनकार्ड बनाना संभव हो सकेगा। इसके अलावा सभी राशनकार्डो को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। आधार नंबर के जरिये ही इन राशन काडोर्ं का डाटा और फोटो एकत्रित किए गए हैं। नए राशन काडोर्ं को गांव के अनुसार पैक किया गया है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न आए। गांव की आबादी के अनुसार किसी गांव के दो और किसी के अधिक पैकेट बने हैं। जिला मुख्यालय से गांव में सीधे पैकेट भेजे जाएंगे, जिसके बाद उन्हें परिवारों में वितरित किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 04 में राशन कार्ड बनाए गए थे। पुराने राशनकार्डो में परिवार के सदस्यों के फोटो बेहद पुराने हैं। बच्चे बड़े हो गए तो कई ऐसे बुजुर्ग हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।
राशन कार्ड के जरिये बेटी बचाने का संदेश: नए राशन कार्ड सामाजिक संदेश भी देंगे। राशन काडोर्ं पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का प्रेरणात्मक संदेश लिखवाया गया है। नए राशन कार्ड चार श्रेणियों में बांटे गए हैं जिनके अलग-अलग रंग होंगे। सामान्य परिवारों के लिए हरे रंग का कार्ड है जिस पर कोई अनाज या दूसरा सामान नहीं मिलेगा। खाकी रंग के राशन कार्ड धारक ओपीएच (अन्य प्राथमिक घरेलू) को सस्ती दर पर केवल गेहूं मिलेगा, जबकि बीपीएल को पीले और अंतोदय परिवारों को गुलाबी कार्ड जारी किए जाएंगे।
सभी कैटेगरी के नए राशन कार्डो को जिला मुख्यालयों पर भेज दिया गया है। सभी लोगों को नए राशन कार्ड जल्द मिलेंगे। प्रत्येक राशनकार्ड का डिजिटल नंबर है जिससे डुप्लीकेसी नहीं होगी और पहले से फर्जी तौर पर चल रहे राशनकार्ड भी बंद होंगे। 30 लाख राशनकार्ड अभी तक फर्जी पाए जा चुके हैं, जिससे हर माह 36 करोड़ रुपये के राशन की बचत हो रही है। इसी महीने से पात्र लोगों को सरसों का तेल और चीनी दी जाएगी। - कर्णदेव कांबोज, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री, हरियाणा
ऑनलाइन दूर होगी खामियां: नए राशन काडोर्ं में जो भी कमियां सामने आएंगी, उन्हें ऑनलाइन ही दूर किया जाएगा। कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ने, काटने का काम ऑनलाइन होने से उपभोक्ताओं को सरकारी कार्यालयों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। शेष डाटा आधार से अपने आप जुड़ जाएगा।