साभार: जागरण समाचार
हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रमुख व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रदेश संयोजक राजीव जैन ने सार्वजनिक और व्यावसायिक वाहनों में डस्टबिन (कूड़ेदान) अनिवार्य किए जाने का सुझाव दिया है। इसके लिए
उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को पत्र लिखा है। राजीव जैन ने कहा कि इससे आमजन में स्वच्छता की आदत विकसित होगी।
परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को लिखे पत्र में राजीव जैन ने कहा कि बसों में यात्र के दौरान अक्सर यात्री को कचरा डालने के लिए स्थान नहीं मिलता। ऐसे में वह कचरा सड़क या बस के फ्लोर पर डाल देते हैं। इससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि दुर्घटना बढ़ने का खतरा पैदा हो जाता है। राजीव जैन ने पत्र में लिखा कि परिवहन विभाग प्रदेश में नए वाहनों की पासिंग के दौरान उनमें डस्टबिन अनिवार्य कर दे तो यह परेशानी खत्म हो जाएगी। साथ ही पहले से चल रहे पुराने वाहनों में भी इन्हें लगाने के निर्देश दिए जाएं। जैन ने कहा कि पूर्व में भी हरियाणा सरकार एवं परिवहन विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लोगो को पासिंग के दौरान वाहनों पर लगाना अनिवार्य करते हुए सामाजिक आंदोलन में बड़ा योगदान दिया था।