साभार: भास्कर समाचार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और साध्वी यौन शोषण मामलें में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत सिंह का खासमखास , पंचकूला में दंगों की साजिश रचने का आरोपी आदित्य इंसा अभी भी पुलिस
की पकड़ से बाहर है। उसके लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उसके पोस्टर चपकाए जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने गुरमीत सिंह के समधी और पंजाब के पूर्व विधायक हरमिंदर जस्सी को नोटिस जारी कर सवालों के जवाब देने के लिए तलब किया है। पुलिस का कहना है कि 25 अगस्त को हुई हिंसा के दौरान वह पंचकूला में मौजूद थे। जब गुरमीत सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद दंगे हुए और गुरमीत को भगाने की कोशिश की गई। उस दौरान भी जस्सी पंचकूला में मौजूद थे। इसलिए एसआईटी ने जस्सी को दोबारा नोटिस भेजकर बुलाया है। असल में पंचकूला पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पंजाब के पूर्व विधायक हरमिंदर जस्सी का नाम सामने आया था। जिसके बाद उसे नोटिस देकर बुलाया गया। दरअसल, देशद्रोह के मामले में एसीपी मुकेश मल्होत्रा की टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। एसआईटी की ओर से ही जस्सी को नोटिस दिया गया है। नोटिस दिए जाने के बाद जस्सी पंचकूला पुलिस के पास पेश नहीं हुए थे। इसीलिए दोबारा नोटिस जारी किया गया है। एसआईटी इंचार्ज एसीपी मुकेश मल्हौत्रा ने बताया कि आदित्य की तलाश में लगातार रेड की जा रही है। इनामी पोस्टरोंं को लगाया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब के पूर्व विधायक को नोटिस देकर बुलाया गया है। पूछताछ को 30 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार: सूत्रों के अनुसार एसआईटी पूर्व विधायक से पूछताछ के लिए 30 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है। जिसमें जस्सी के पंचकूला आने से लेकर यहां रहने के बारे में पूछा जाएगा। जस्सी उस दिन पंचकूला में क्यों और किसके साथ आए? यहां पंचकूला में वो किस किस से मिले? पंचकूला में कब तक रुके? पंचकूला में आने के बारे में डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन या डेरा प्रमुख के परिवार में किसके साथ कॉन्टेक्ट हुआ था। जो लोग देशद्रोह के मामले में आरोपी हैं, उनमें से किसके साथ कोर्ट ऑर्डर से पहले संपर्क हुआ। या फिर पंचकूला में हुए दंगों के बारे में क्या पहले से कोई जानकारी थी? आदि सवाल शामिल हैं।