Tuesday, January 9, 2018

HBSE: HTET परीक्षार्थी आज से करें OMR शीट डाउनलोड, 100 रुपए होगी प्रत्येक लेवल की फीस

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट बोर्ड की वेबसाइट पर 9 जनवरी से अपलोड की जाएगी। छात्र अध्यापकों की सुविधा के मद्देनजर बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है। यह जानकारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह तथा सचिव धीरेन्द्र खड़गटा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रविष्ट अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर शीट बोर्ड की वेबसाइट पर 9 जनवरी से दोपहर बाद डाउनलोड की जा सकती है। इस बार प्रत्येक लेवल की ओएमआर शीट 100 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि गत वर्षों में यह फीस 500 रुपये प्रति लेवल थी। इस परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी तक घोषित किए जाने की संभावना है। डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट में प्रविष्ट अभ्यर्थी 14 जनवरी तक 100 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करवाकर प्राप्त कर सकते हैं तथा 15 जनवरी से निर्धारित शुल्क 500 रुपये के साथ ओएमआर शीट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि ओएमआर शीट अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए ई-मेल पते पर भेजी जाएगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि इस परीक्षा की उत्तरकुंजी 15 जनवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी तक अभ्यर्थी उत्तरकुंजी पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं, जिसकी विषय विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाई जाएगी।