साभार: जागरण समाचार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कमर कस ली है। सीबीएसई की परीक्षाएं जहां 8 मार्च से होंगी, वहीं हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो जाएंगी। बोर्ड प्रशासन ने
दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के बीच तीन और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के बीच एक छुट्टी का प्रावधान किया है। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि परीक्षाओं के बीच में छुट्टियों का प्रावधान करना बहुत जरूरी है। क्योंकि छात्रों को परीक्षा के बीच में तैयारी करने का मौका जरूर मिलना चाहिए। उधर, शिक्षा बोर्ड ने भी चरखी दादरी को 22वें जिले का दर्जा दे दिया है। हालांकि विभाग द्वारा अभी भी भिवानी और दादरी के लिए एक ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की व्यवस्था की हुई है।