Thursday, January 11, 2018

CBSE की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से, डेट शीट वेबसाइट पर जारी

साभार: जागरण समाचार 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी। सीबीएसई के अनुसार बारहवीं के
विद्यार्थियों के लिए पांच मार्च को पहला प्रश्नपत्र अंग्रेजी का होगा, जबकि अंतिम प्रश्नपत्र 12 अप्रैल को पेंटिंग विषय का होगा। दसवीं के विद्यार्थी पांच मार्च को वोकेशनल विषयों की परीक्षा देंगे और चार अप्रैल को होम साइंस विषय के प्रश्नपत्र के साथ परीक्षा समाप्त होगी। इस साल दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 28.24 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 11, 86144 विद्यार्थी बारहवीं और 16,38552 विद्यार्थी दसवीं में पंजीकृत हैं। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम http://cbse.nic.in पर देख सकते हैं।