साभार: भास्कर समाचार
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नए साल पर अमेरिका को चेतावनी दी है कि कोई भी खतरा हुआ तो वह न्यूक्लियर बटन दबा देंगे। टीवी पर प्रसारित भाषण में उन्होंने कहा, 'हमारे परमाणु हथियार अमेरिका में
कहीं भी हमला कर सकते हैं। इनका बटन हमेशा मेरी टेबल पर रहता है।' उन्होंने कहा कि अमेरिका कभी उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध शुरू नहीं कर सकता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किम की इस धमकी के बारे में पूछने पर संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, 'मैं देखूंगा।' वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी किम की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। साथ ही किम ने कोरियाई प्रायद्वीप में दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य तनाव कम करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि शांति के लिए उत्तर और दक्षिण कोरिया को मिलकर प्रयास करने होेंगे। वह दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में फरवरी में होने वाले विंटर ओलिंपिक में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने पर विचार करेंगे। इस पर दोनों देशों के अधिकारी जल्द मुलाकात कर सकते हैं। इस पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा कि उत्तर कोरिया के भाग लेने से प्योंगचांग ओलिंपिक की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।