Monday, January 8, 2018

भारत- दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट: तीसरे दिन का खेल चढ़ा भारिश की भेंट

साभार: जागरण समाचार 
न्यूलैंड्स स्टेडियम में पिछले दो दिन से दिखाई दे रहा टेबल माउंटेन रविवार को अधिकांश समय बादलों की ओट में छिपा रहा और यही कारण है कि कभी रिमङिाम फुहार तो कभी तेज बारिश के कारण पूरे दिन पिच और
मैदान को कवर से ढककर रखा गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुई फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन हुई बारिश ने अब तक के सबसे खराब सूखे से जूझ रहे केपटाउन वासियों के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ जूझ रही भारतीय टीम को खुश होने का मौका दे दिया। सुबह टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण पूरी टीम वापस होटल चली गई। बीच में दो बार कवर हटाए गए, लेकिन फिर बारिश आने के कारण मैदान को ढक दिया गया। हालांकि, अभी इस टेस्ट मैच के दो दिन बाकी हैं और मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को बारिश होने की संभावना बहुत कम है। ऐसे में मैच का नतीजा आने की पूरी संभावना है। मैच खत्म होने की घोषणा के बाद सूर्य देवता ने दर्शन भी दे दिए थे।  
भारत को मिलेगा थोड़ा फायदा: दो साल बाद अपने सबसे कठिन दौरे पर आई भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को पहले ही दिन 286 रनों पर ऑलआउट कर दिया था, लेकिन दूसरे दिन तीसरे सत्र में उसकी पहली पारी भी 209 रनों पर खत्म हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने दो विकेट पर 65 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम पर 142 रनों की बढ़त बना ली है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। हालांकि, चोटिल डेल स्टेन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे यह अभी पता नहीं है। कुल मिलाकर एक दिन का मैच धुलने के बावजूद अभी भी भारतीय टीम को यह मैच बचाने या जीतने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि तीसरे दिन बारिश के बावजूद इस मैच में काफी समय बचा है इसलिए मैच का परिणाम निकलने की संभावना है। हालांकि, उन्होंने कहा था कि बारिश से भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलेगी, क्योंकि अभी दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करनी है और बारिश के कारण पिच में नमी होगी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और वे दक्षिण अफ्रीकी टीम को जल्दी आउट कर सकते हैं। पुजारा ने 350 रनों के लक्ष्य को हासिल करने को भी मुश्किल नहीं बताया था। हालांकि, उनकी यह बात कुछ हजम नहीं होती, क्योंकि न्यूलैंड्स की पिच में चौथी पारी में इतने रन बनाना बेहद मुश्किल काम है।