साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि रोडवेज में ड्राइवरों कंडक्टरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है। ड्राइवरों के दक्षता टेस्ट भी लिए जा चुके हैं। जल्द ही इंटरव्यू लेकर जनवरी माह में ही ज्वाइन
करवाया जाएगा। पंवार कैथल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 700 बसें खाली खड़ी हैं, 600 बसें नई शामिल की जाएंगी। 2,038 ड्राइवर 930 कंडक्टर को ज्वाइन करवाने के बाद शीघ्र ही 869 तकनीकी पदों की भर्ती शुरू की जाएगी। परिवहन बेड़े में अब 4041 बसें शामिल हैं। पिछली सरकार ने विभाग में भर्ती नहीं की थी। काफी पद खाली पड़े हैं। इन्हें जल्द ही भरा जाएगा। लड़कियों के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं, ताकि उन्हें कॉलेज आने-जाने में परेशानी हो। लड़कियों बस पास की 60 किलोमीटर की सीमा को बढ़ाकर 150 किलोमीटर किया गया है। यदि किसी गांव की लड़कियों को स्कूल कॉलेज आने के लिए बस नहीं है तो वे अपने शिक्षण संस्था से पत्र भिजवाएं। बस सेवा दी जाएगी