Sunday, January 7, 2018

मनी लॉन्ड्रिंग केस: लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष के खिलाफ ईडी ने दूसरा आरोप-पत्र दायर किया

साभार: भास्कर समाचार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष कुमार के खिलाफ शनिवार को दूसरा आरोप-पत्र दायर किया। कोर्ट पीएमएलए
मामले में मीसा भारती के खिलाफ दायर दोनों आरोप-पत्रों पर 5 फरवरी को विचार करेगा। इस दौरान कोर्ट ने ईडी पर इस बात के लिए नाराजगी भी जताई कि अारोप-पत्रों पर ही अटके होने से केस में सुनवाई शुरू नहीं हो पाई है। कोर्ट ने ईडी से कहा कि केस में सुनवाई शुरू करने देंगे या आरोप-पत्र ही दायर करते रहेंगे। आप कितने पूरक आरोप-पत्र दाखिल करेेंगे। आप बड़ी जांच एजेंसी हैं। आप इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते। ईडी ने दोनों के खिलाफ पिछले साल 23 दिसंबर को पहला आरोप-पत्र दाखिल किया था। ईडी ने पिछले साल सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती के दिल्ली के बिजवासन स्थित फॉर्महाउस को अटैच किया था। यह फॉर्महाउस मीसा और उनके पति शैलेष का है। आरोप है कि फाॅर्महाउस शैल कंपनियों से मिले धन से खरीदा गया था। ईडी के अनुसार 2008-09 में चार शैल कंपनियों से 1 करोड़ 20 लाख रुपए आए थे। तब लालू यादव रेलमंत्री थे। इस मामले में ईडी मीसा और शैलेष से पूछताछ भी कर चुकी है।