Monday, January 8, 2018

तैयारी जीत की: इंटरव्यू से पहले लें खुद का इंटरव्यू

साभार: जागरण समाचार 
इंटरव्यू की कामयाबी पर ही निर्भर होता है कि जॉब मिलेगी या नहीं। ऐसे में इंटरव्यू की पहले से ही तैयारी कर ली जाए, तो कामयाबी के चांसेज बढ़ जाते हैं।
आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मॉक इंटरव्यू एप्लिकेशंस के बारे में, जहां आप पहले से इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं और जान सकते हैं अपने कमजोर और मजूबत पक्ष के बारे में.. 
Mock Interview: क्या आप इंटरव्यू की तैयारी को जांचने के लिए मॉक टेस्ट देना चाहते हैं? यह एप इसमें आपकी मदद करेगा। यहां पर खुद ही इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होने पर उसी डिवाइस से उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। रिकॉर्डेड इंटरव्यू को देखने और सुनने से आपको अपने मजूबत और कमजोर पक्ष के बारे में पता चल जाएगा। इसमें इंटरव्यू से जुड़े 100 से अधिक टेम्प्लेट्स हैं और 1500 से अधिक सवालों के जवाब भी दिए गए हैं। इसमें सात कैटेगरी में इंटरव्यू को कवर किया गया है, जिनमें ह्यूमन रिसोर्स, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग, एमबीए एंट्रेंस, एमबीए प्लेसमेंट आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, अलग-अलग कंपनी के हिसाब से भी क्वैश्चंस डिजाइन किए गए हैं। यह फ्रेशर्स के साथ एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स के लिए भी उपयोगी है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं है। इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Self View: इसमें 17000 से अधिक प्री-रिकॉर्डेड इंटरव्यू क्वैश्चंस 13 भाषाओं में है। इसके साथ 4500 से अधिक सैंपल, टिप्स आदि भी दिए गए हैं। यहां पर खुद अपना इंटरव्यू रिकॉर्ड कर सकते हैं। हर इंटरव्यू के बाद यह एप परफॉर्मेस के हिसाब से ऑटोमैटिकली स्कोर देता है। इससे इंटरव्यू की तैयारी में मदद मिलेगी। अपने रिकॉर्डेड इंटरव्यू को दूसरे के साथ शेयर कर फीडबैक भी ले सकते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
Video Interview and Resume: इंटरव्यू के दौरान प्रजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल किस तरह का होना चाहिए, यह उसके बारे में बताता है। यहां रिज्यूमे टेम्प्लेट की मदद से मॉक इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं। देख सकते हैं कि इंटरव्यू के दौरान आप किस तरह से सवालों के जवाब दे पा रहे हैं।