Tuesday, January 9, 2018

गुरमीत के इशारे पर डेरा प्रेमियों को नपुंसक बनाने वाला डॉक्टर महेंद्र तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

साभार: जागरण समाचार 
25 अगस्त को पंचकूला में आगजनी और हिंसा मामले में पकड़े गए महेंद्र इंसां ऊर्फ डॉ. एमपी सिंह को पुलिस ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस
उससे पंचकूला में हिंसा से जुड़े कई सवालों के जवाब उगलवाएगी। पुलिस के अनुसार महेंद्र इंसा 17 अगस्त को डेरे में हुई बैठक, जिसमें पंचकूला में हिंसा की साजिश रची गई थी में भी शामिल था। इसलिए पुलिस को उससे अहम खुलासे होने की उम्मीद है।  
एसीपी मुकेश मल्होत्र ने बताया कि महेंद्र 25 अगस्त को डॉ. आदित्य के साथ पंचकूला में था और दोनों एक साथ भागे थे। इसलिए उससे आदित्य के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। रविवार को एसआइटी प्रमुख एसीपी मुकेश के नेतृत्व में टीम ने सिरसा डेरे में सर्च अभियान चलाकर महेंद्र इंसा को गिरफ्तार किया था। वह पिछले करीब चार महीने से डेरे में ही वेश बदलकर छिपा हुआ था। सिंह पर डेरे के समर्थकों को नपंसुक बनाने का भी आरोप है।

गुरमीत से जेल में मिलने पहुंचे बेटा-बेटी और दामाद: दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मुलाकात करने के लिए सोमवार को परिवार के सदस्य पहुंचे। करीब एक घंटा बाद परिवार के सदस्य सिरसा की तरफ रवाना हो गए। परिजनों ने डेरे के संचालन को लेकर भी चर्चा की और गद्दी सौंपने को लेकर भी सलाह-मशविरा किया। 

गुरमीत राम रहीम का बेटा जसमीत, बेटी चरणप्रीत, अमरप्रीत और दामाद शान-ए-मीत सोमवार दोपहर करीब दो बजे सुनारिया जेल में पहुंचे। जेल जाने वाले रास्ते पर लगे नाके पर पुलिस कर्मियों ने सभी से पूछताछ करने के बाद उनकी गाड़ी को आगे जाने दिया। जेल प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने गुरमीत से मुलाकात की। सूत्रों की मानें परिवार के सदस्यों ने पंचकूला ¨हसा प्रकरण, अनुयायियों को नपुंसक बनाने के आरोप में चल रही जांच को लेकर बातचीत की। साथ ही सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के संचालक और गद्दी को लेकर भी चर्चा की। मगर गुरमीत फिलहाल गद्दी किसी को भी सौंपने के पक्ष में नहीं है। इससे पहले गुरमीत की मां और पत्नी भी जेल में कई बार मुलाकात कर चुकी है।