साभार: भास्कर समाचार
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के 15 लाख लेक्चरर्स में से 80 हजार दो से ज्यादा शिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे हैं। कहीं वो सभी जगह से वेतन तो नहीं ले रहे, सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में लेक्चरर्स की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए उन्हें आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए गए थे। करीब 12.5 लाख लेक्चरर्स ने आधार रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसमें पता चला कि 80 हजार लेक्चरर्स दो या उससे अधिक यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में काम कर रहे हैं। बचे हुए ढाई लाख लेक्चरर्स को जल्द आधार से लिंक कराने को कहा गया है। इससे फर्जीवाड़ा कर रहे लोगों की वास्तविक संख्या का पता चलेगा। जावड़ेकर ने कहा कि डेटा सत्यापन के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जावड़ेकर ने शुक्रवार को उच्च शिक्षण सर्वे 2016-17 का डेटा भी जारी किया। देश में 864 यूनिवर्सिटी, 40,026 कॉलेज और 11, 669 एकल शिक्षण संस्थान हैं। इनमें से 795 यूनिवर्सिटी, 34, 193 कॉलेज और 7,496 एकल संस्थानों ने सर्वे में भाग लिया। पहली बार दिल्ली एम्स, आईआईटी दिल्ली, जेएनयू, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने भी इसमें हिस्सा लिया।