साभार: भास्कर समाचार
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 479 रन बना लिए। उस्मान ख्वाजा ने 171 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 83 रन
बनाए। शॉन मार्श शतक से दो रन दूर 98 पर और उनके भाई मिचेल मार्श 63 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 346 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास 133 रन की बढ़त हो गई है और उसके छह विकेट शेष हैं। मैच का तीसरा दिन पूरी तरह ख्वाजा के नाम रहा। उन्होंने 91 रन से आगे खेलते हुए अपना छठा शतक पूरा किया। वे मामूली अंतर से अपने 174 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ने से चूक गए। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक था। ख्वाजा ने 29वें टेस्ट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कप्तान स्मिथ के साथ 188 और शॉन मार्श के साथ 101 रन की साझेदारी निभाई। ख्वाजा 375 के टीम स्कोर पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मार्श बंधुओं ने अंतिम सत्र में नाबाद 104 रन जोड़े।
24 वर्षों के बाद: इस मैच में कंगारू टीम की ओर से तीसरे, चौथे और पांचवें विकेट के लिए 100 या फिर इससे अधिक रन की साझेदारी की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा 1993 में लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में किया था। तीसरे विकेट के लिए 188, चौथे विकेट के लिए ख्वाजा और शॉन मार्श ने 101 और पांचवें विकेट के लिए 104* की साझेदारी हुई।