साभार: भास्कर समाचार
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया का शीर्ष मध्यक्रम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था और उसने मात्र 92 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इस समय टीम इंडिया की पारी जल्दी ही सिमटती हुई नजर रही थी, लेकिन हार्दिक पंड्या ने काउंटर अटैक किया और भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर मेजबान गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। हार्दिक ने मात्र 95 गेंदों की पारी में 93 रन ठोक डाले। उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (25) के साथ 8वें विकेट के लिए 99 रन जोड़े और टीम इंडिया को पहली पारी में 209 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भुवनेश्वर ने 86 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्नोन फिलैंडर और कैगिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट लिए। डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट की पहली पारी के आधार पर 77 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में उसने दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे। नाइट वाचमैन कैगिसो रबाडा बिना कोई रन बनाए और हाशिम अमला 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। मार्कमैन ने 34 और डीन एल्गर ने 25 रन बनाए। इन दोनों को हार्दिक पंड्या ने पैवेलियन लौटाया। द. अफ्रीका की कुल बढ़त 142 रन हो चुकी है।
सस्ते में लौटे रोहित: इससे पहले टीम इंडिया ने सुबह 3/28 रन से आगे खेलना शुरू किया। रोहित (11) भी कैगिसो रबाडा की गेंद पर एलबीडब्लू आउट करार दे दिए गए। लंच के बाद पहली ही गेंद पर पुजारा (26) आउट हुए, वर्नोन फिलैंडर ने उन्हें डु प्लेसिस के हाथों कैच करा कर टीम इंडिया को पांचवां झटका दे दिया। इसके बाद अश्विन (12) को भी फिलैंडर ने डी कॉक के हाथों कैच करा कर टीम इंडिया को छठा झटका दे दिया। अश्विन के बाद साहा भी नहीं टिक पाए और स्टेन की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए।