साभार: भास्कर समाचार
न्यूजीलैंड में जैसा खराब आगाज मेजबान दक्षिण अफ्रीका का रहा काफी कुछ वैसी ही शुरुआत टीम इंडिया की भी रही। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के शुरुआत तीन विकेट 12 रन पर निकल गए थे। उसी तरह टीम इंडिया के
पहले तीन विकेट सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, मुरली विजय और कप्तान विराट कोहली 27 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने विकेट गंवा चुके थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 286 रन के जवाब में 28/3 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा (0) और चेतेश्वर पुजारा (5) रन बनाकर मोर्चा संभाले थे। शिखर ने 16, विजय ने 1 और कोहली ने मात्र 5 रन बनाए। भारत के भुवनेश्वर सबसे सफल गेंदबाज: इससे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (87/4) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (21/2) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 286 रन पर रोक दिया।
शुरुआती ओवरों में दिए झटके: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भुवनेश्वर ने मेजबान टीम के 12 रन के अंदर ही तीन विकेट निकाल तगड़ा झटका दिया। भुवनेश्वर ने डीन एल्गर (0) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराने के बाद अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्करम (5) को पगबाधा किया। स्विंग मास्टर भुवनेश्वर ने इसके बाद अपने तीसरे ओवर में हाशिम अमला (3) को साहा के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया।