Monday, January 8, 2018

मार्च 2019 तक Wi-Fi से लैस हो जाएंगे सभी 8500 रेलवे स्टेशन

साभार: जागरण समाचार 
डिजीटल इंडिया मुहिम के तहत रेल मंत्रलय अपने सभी 8500 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई से लैस करने जा रहा है। 700 करोड़ की लागत वाली इस योजना में ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों में स्थित रेलवे स्टेशनों पर भी यह
सुविधा मिलेगी। 216 स्टेशनों पर यह योजना शुरू भी हो चुकी है। एक रेल अधिकारी ने बताया कि हाल ही में योजना को अंतिम रूप दिया गया। 1200 स्टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट सेवा मुफ्त मिलेगी तो 7300 स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सेवा का लाभ मुफ्त में मिलेगा। ग्रामीण इलाके के स्टेशन वाईफाई के साथ कियोस्क से लैस होंगे। इससे डिजीटल बैंकिंग, आधार, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, टैक्स रिटर्न भरने व बिल भरने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दूरसंचार मंत्रलय के साथ मिलकर रेलवे योजना को सिरे चढ़ा रहा है। 2018 तक छह सौ स्टेशनों पर योजना शुरू हो जाएगी जबकि मार्च 2019 तक लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने की कोशिश है।