साभार: जागरण समाचार
साथी खिलाड़ी का जन्मदिन मनाने तिमारपुर से मुरथल जा रहे पावरलिफ्टिंग के छह खिलाड़ियों से भरी कार अलीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-1) पर हादसे का शिकार हो गई और पांच खिलाड़ियों की मौत हो गई। रोहिणी जिले के
पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि रविवार को तिमारपुर के संजय बस्ती निवासी टिकमचंद का जन्मदिन था। इसी का जश्न मनाने के लिए सौरभ, योगेश , हरीश, रोहित उर्फ बाली और डीआरडीओ अपार्टमेंट निवासी पावरलिफ्टिंग में दो बार वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव (28) टिकम को साथ लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से मुरथल जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। सिंधु बॉर्डर के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर से जा टकराई। सभी कार सवार हवा में उछलकर सड़क पर आ गिरे। कार भी कुछ दूर तक घिसटती चली गई। बॉर्डर के पास मौजूद पुलिस ने सभी को हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने वहां चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सक्षम यादव को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं संजय बस्ती के रोहित को परमानंद अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।