साभार: जागरण समाचार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को सीबीआइ अदालत द्वारा पंचकूला में दोषी ठहराए जाने के बाद सिरसा के उपद्रव के मामले में वांछित गोलो मौसी की तलाश में एसआइटी ने पंजाब के फिरोजपुर व मुक्तसर जिले में
छापे मारे हैं। पुलिस की टीमें गोलो मौसी व उसके भांजे गुरदत्त की तलाश में लगातार छापे मार रही है लेकिन वे दोनों ही हाथ नहीं आ रहे हैं। सिरसा हिंसा के मामले में दोनों ही मुख्य अभियुक्त है। गोलो मौसी डेरा प्रमुख की रिश्तेदार है और उस पर उपद्रव से पहले तक डेरे में भाषणबाजी कर अनुयायियों पर भड़काने का आरोप हैं। गिरफ्तार कई लोगों ने डेरा प्रमुख की रिश्तेदार गोलो मौसी द्वारा लोगों को भड़काने की जानकारी पुलिस पूछताछ में दी है।
सिरसा में उपद्रव के दौरान सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाया गया था। 25 अगस्त को ही मिल्क प्लांट व बेगू बिजलीघर को जला दिया गया था। उपद्रव के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी। तब पता चला कि डेरे के पंडाल में बैठे लोगों को गोलो मौसी बार-बार उकसा रही थी और उस पर हिंसा फैलाने के आरोप लगे। आरोप है कि गोलो मौसी के भाषण के बाद भीड़ शहर की तरफ रवाना हुई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
डेरा के वाइस चेयरमैन नैन से फिर होगी पूछताछ: सिरसा उपद्रव के मामले में एसआइटी की जांच के दायरे में वाइस चेयरमैन डा. पीआर नैन से फिर पूछताछ होगी। नैन से एसआइटी पहले भी पूछताछ कर चुकी है और उन्हें एक बार फिर जांच में शामिल होने को कहा गया है। एसआइटी सिरसा में हुई हिंसा के संबंध में उनसे कई प्रश्न पूछना चाहती है।
पूर्व की जांच में डा. नैन ने ज्यादातर प्रश्नों के उत्तर याद नहीं और पता नहीं है के रूप में दिए थे जिसके बाद नैन को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वह शुक्रवार व शनिवार को एसआइटी के समक्ष पेश नहीं हुआ। उसकी ओर से बताया गया कि वह बाहर है। संभावना है कि सोमवार को उससे एसआइटी पूछताछ करेगी।