साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएड रि-अपीयर परीक्षा की तारीखों को घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होगी। डीएड रि-अपीयर की परीक्षाओं का तारीखें तय कर दी गई है। यह परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी तक जारी रहेंगी। परीक्षा में किसी प्रकार की नकल नहीं होगी इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने अपने पूर्ण प्रबंध कर लिए है।
बोर्ड चेयरमैन डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर द्वितीय सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षा 19 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ होगी। डीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी तथा चतुर्थ सेमेस्टर की रि-अपीयर की परीक्षा 20 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के मोबाइल उपकरण, केलकुलेटर आदि परीक्षा केंद्र में नहीं लाया जा सकता है। अगर किसी प्रकार का उपकरण परीक्षा में पाया गया तो उस छात्र के खिलाफ यूएमसी दर्ज किया जाएगा।