Friday, January 5, 2018

HBSE: 10th, 12th की चेकलिस्ट में त्रुटि की सुधार 11 जनवरी तक करवाएं

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2018 के लिए भेजे गये परीक्षा आवेदन पत्रों में चेकलिस्ट के माध्यम से त्रुटियों को 11 जनवरी तक
ठीक किया जा सकेगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए डा. सिंह ने बताया कि शीतकालीन अवकाश होने के कारण सभी विद्यालय बन्द हैं इसलिए चेकलिस्ट चेक करने के कार्य में आ रही समस्या के दृष्टिगत एवं हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की मांग पर शुद्धि करने की तिथि 6 से बढ़ाकर 11 जनवरी कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में बताया गया कि काफी विद्यालयों द्वारा चेकलिस्ट में वर्तमान में की जा रही शुद्धियों के अतिरिक्त परीक्षार्थियों के डाटा जेंडर सम्बन्धित काफी त्रुटियां रह गई हैं।