साभार: भास्कर समाचार
आईआईएम सहित अन्य बी-स्कूलों में एडमिशन की परीक्षा कैट 2017 के नतीजे सोमवार को जारी हो गए। आईआईएम लखनऊ ने इस साल परीक्षा कराई थी। 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
आईआईएम लखनऊ की एग्जाम कन्वीनर नीरजा द्विवेदी ने बताया कि इनमें दो छात्राएं इंजीनियरिंग फैकल्टी के बाहर के तीन युवा हैं। कैट 2016 में 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए थे, तब सभी इंजीनियरिंग फैकल्टी के और पुरुष थे।